धनराशि खाते में वापस होने पर आवेदिका के पति ने कौशाम्बी पुलिस व साइबर थाना टीम को दिया धन्यवाद
कौशाम्बी संदेश मो0 शाहिद
कौशाम्बी। 11 नवंबर 2023 को आवेदिका ज्येषिका केशरवानी पत्नी अंकुर केशरवानी निवासिनी मंसूर नगर मंझनपुर द्वारा पुलिस कार्यालय में उपस्थित होकर शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदिका के बैंक अकाउण्ट से धोखाधड़ी कर एक लाख रुपये ट्रान्सफर कर लिये गये है, जिसके सम्बन्ध में थाना मंझनपुर पर मुक़दमा पंजीकृत किया गया था। जिसमें साइबर थाना को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इस क्रम में साइबर थाना पुलिस द्वारा कुशलता व सक्रियता से कार्यवाही करते हुये 12 जून.24 को आवेदिका ज्येषिका केशरवानी के अकाउण्ट से ट्रान्सफर कराई गई सम्पूर्ण धनराशि एक लाख रुपये आवेदिका के खाते में वापस कराया गया। धनराशि वापस होने पर आवेदिका के पति द्वारा पुलिस कार्यालय में उपस्थित होकर कौशाम्बी पुलिस व साइबर थाना टीम को धन्यवाद दिया गया। दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार वर्मा व क्षेत्राधिकारी मंझनपुर सत्येन्द्र प्रसाद तिवारी, क्षेत्राधिकारी सिराथू अवधेश विश्वकर्मा, क्षेत्राधिकारी चायल मनोज कुमार सिंह रघुवंशी एवं अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।