कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला
कौशाम्बी। भीषण गर्मी से राहत के लिए चकसैनी में स्थित राज हॉस्पिटल के तत्वाधान में अस्पताल के प्रबंधक ने राहगीरों को लिए ठंडा व मीठा शर्बत पिलाया।मंगलवार की दोपहर में राहगीरों के लिए गर्मी से राहत दिलाने के लिए चकसैनी में स्थित राज हॉस्पिटल के सामने शिविर लगाया गया है।जिसमें राज हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉक्टर राज कुमार ने राहगीरों को शर्बत पिलाकर उनकी प्यास बुझाई।इस दौरान डॉक्टर राज कुमार के पानी कहा कि भीषण गर्मी में प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का काम किया गया है।अन्य संगठनों को भी इस कार्य में आगे आना चाहिए।शिविर में रवि भट्ट,अरूण कुमार यादव, पिंटू पाल, प्रमोद पटेल, उमेंद्र पाल, विनय पाल, सहित हॉस्पिटल स्टॉफ मौजूद रहे हैं।