हर सम्भव मदद करने का मुस्कान मौसी ने परिजनों से कहा हम इस दुःख में आपके साथ है
कौशाम्बी सन्देश संवाददाता
कौशाम्बी। संदीपन घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहद्दीनपुर गौस गांव में शुक्रवार की रात नौ बजे रामकिशोर पाल के घर का छज्जा छत सहित भरभरा कर जमीदोज हो गया था रामकिशोर पाल के बेटे नहीं है वह अपनी संपत्ति बेटियों को देना चाहते हैं छज्जा टूटा उस वक्त छज्जे पर रामकिशोर पाल के नाती और नातिन बैठे थे जब छज्जा टूटा तो छज्जे के साथ बालिका और बालक भी नीचे गिर गए और दब गए छज्जे के नीचे दबने से बालिका की मौत हो गयी बालक गंभीर रूप से घायल है।घायलों व मृतक परिजनों से किन्नर समाज की मुखिया गुरु माता मुस्कान मौसी ने मिल कर कहा कि हर सम्भव मदद करने को कहा और परिजनों से कोई भी समस्या होने पर बात करने को कहा जानकारी के मुताबिक मोहद्दीनपुर गौस गांव के रहने वाले राम किशोर पाल की दो बेटियां हैं बेटे नहीं है छोटी बेटी सुमित्रा देवी उम्र 30 वर्ष पत्नी उमेश वा बड़ी बेटी की पुत्री विमला उम्र 14 वर्ष पुत्री विनोद व अनूप उम्र 10 वर्ष पुत्र विनोद शुक्रवार की रात्रि नौ बजे राम किशोर पाल के भतीजे राम आसरे के कब्जे की छत पर सोने गए थे और उसी छत के छज्जे के नीचे विमला की मौसी सुमित्रा चारपाई बिछा कर अपने छह महीने के बच्चे को लेकर लेटी थी करीब नौ बजे अचानक छज्जे सहित ढाई फीट छत भरभरा कर जमीदोंज हो गया और छज्जा पलट गया, नीचे चारपाई पर लेटी सुमित्रा और छत पर लेटे विमला और अनूप छज्जे के नीचे दब गए छज्जे के गिरने की आवाज दूर दूर तक गई तो लोग चौंक गए ।