जनपद के सभी थानों पर आयोजित किया गया थाना समाधान दिवस
कौशाम्बी संदेश मो0 शाहिद
कौशाम्बी। ‘थाना समाधान दिवस’ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को थाना कोखराज में आए सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना। इस दौरान थाना कोखराज में प्राप्त हुए शिकायती प्रार्थना पत्रों में से कुछ का मौके पर ही समाधान करवाया गया। तथा अन्य शिकायतों को निस्तारण के लिए एसपी ने सम्बन्धित विभाग को गुणवत्तापूर्ण समय से निस्तारण एवं राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व कर्मी व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर तत्काल शिकायतों को निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। साथी प्रतिदिन होने वाली जनसुनवाई में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का संबंधित रजिस्टर में आकलन करने, फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका तत्काल निस्तारण करने का निर्देश दिए। थानाध्यक्ष समेत पुलिस स्टाफ व अन्य अधि0/ कर्म0गण मौजूद रहे। इसी प्रकार थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना करारी में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार वर्मा व उपजिलाधिकारी आकाश सिंह मंझनपुर द्वारा जन शिकायतों को सुना गया तथा उनकी समस्याओं के समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस दौरान अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे।