किशोरी से दुष्कर्म व धमकी के आरोप में प्रधानाचार्य पर केस दर्ज

कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला जिला कार्यालय संवाददाता
*कौशाम्बी।* कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव की एक किशोरी को घर में अकेला देख एक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने जान से मारने की धमकी देते हुए जबरन दुष्कर्म किया , आरोपी द्वारा वीडियो वायरल होने पर किशोरी ने आपबीती ने परिजनो को बताई तो पीड़ित किशोरी की मां ने मामले की तहरीर कोखराज पुलिस को दी। जांच पड़ताल के बाद कोखराज पुलिस ने आरोपी प्रधानाचार्य पर दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है ।
कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे के वार्ड नं दो परसरा निवासी सुखरानी पत्नी पंचमलाल ने कोखराज पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया की डेढ़ माह पहले वह दूसरे गांव एक अंतिम संस्कार में गई थी और उसके पति मजदूरी करने गए थे इस दौरान उसकी 17 वर्षीय बेटी घर में अकेली थी । सुखरानी का आरोप है की भरवारी कस्बे में स्थित एक विद्यालय का प्रधानाचार्य घर पहुंचा और बेटी को अकेला देख जान से मारने की धमकी देते हुए जबरन दुष्कर्म करने के बाद चला गया । कुछ दिनों बाद आरोपी द्वारा वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जानकारी हुई तो बेटी ने आपबीती बताई जिसके बाद पीड़ित किशोरी की मां की तहरीर पर कोखराज पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार मिश्रा के विरुद्ध दुष्कर्म सहित जान से मारने , धमकी आदि का केस दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है ।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U