दो ट्रक आपस में टकराई बिजली का पोल हुआ क्षतिग्रस्त दो घंटे तक विद्युत सप्लाई रही बाधित

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
मंझनपुर थाना क्षेत्र के ओसा चौराहे के पास 3 जून 2024 समय लगभग 1:45 पर महेवा घाट की ओर से आ रही ओवरलोड ट्रक और भरवारी की तरफ से आ रही खाली ट्रक ओसा चौराहे के पास दोनों ट्रक आमने-सामने से टकरा गई टक्कर इतना जबरदस्त था कि दोनों ट्रक आपस में टकराते हुए  विद्युत पोल से टकरा गई जिससे दोनों ट्रक और विद्युत पोल छतिग्रस्त हो गया विद्युत  पोल क्षतिग्रस्त हो जाने से दो घंटे तक विद्युत पावर हाउस मंझनपुर के समस्त क्षेत्र की सप्लाई बाधित रही । ओसा चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात रही पुलिस ने सूचना मंझनपुर पुलिस को दी मंझनपुर थाना के उप निरीक्षक चंद्र बली सरोज मय हमराह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर क्रेन को बुलाकर दोनों ट्रकों को रोड से बाहर हटवाया जिससे आवा गमन बाधित नहीं हो सका पुलिस ने सूचना विद्युत विभाग को दी सूचना पाकर मंझनपुर उप खंड के जेई चंद्रिका प्रसाद मौर्य मौके पर पहुंचकर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई कर विद्युत पोल खड़ा करा कर लाइन खिंचवा कर विद्युत सप्लाई शुरू कर दी। विद्युत सप्लाई शुरू हो जाने से मंझनपुर क्षेत्र की आम जनमानस राहत की सांस ली।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U