रिपोर्ट मोहन लाल गौतम संवाददाता कौशाम्बी
कौशाम्बी/मंझनपुर के नव ज्योति हॉस्पिटल के संचालक ने आनन्द प्रकाश के भाई का इलाज 13/04/2024 को गलत तरीके से इलाज किया मरीज की हालत बहुत बिगड जाने पर 15/04/2024 को डिस्चार्ज करने को कहा तो हॉस्पिटल संचालक व डॉक्टर ने मना कर दिए व 70000/-₹ की माँग किये व धमकाते हुए कहा कि पैसा नहीं दोगे तो डिस्चार्ज नहीं करेंगे तुमको जो करना है कर लो मरीज के (हार्ड व लिवर) में पानी भरा व सूजा हुआ था 20000/-₹ पहले ही जमा करा लिया था रसीद मॉगने पर डाट कर बैठा देता था और कहता था इलाज कराने आये हो कि रसीद लेने इस प्रकार 90000/-₹ मरीज के भाई से पैसा वसूला गया शिकायत कर्ता ने इसकी लिखित सूचना 14/05/2024 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंझनपुर को दिया गया था 17 दिनों बाद कोई कार्यवाही नहीं होने पर शिकायत कर्ता ने आज दिनांक -01/06/2024 को पुलिस अधीक्षक मंझनपुर कौशाम्बी को लिखित शिकायत दिया है अस्वासन मिला कि जल्द समस्या का समाधान होगा l