हिंदू मुस्लिम ने मिलकर गाजी सरकार की निकाली बारात, दम मदार बेड़ा पार का नारा लगाकर पहुंचे निकली बरात,बहराइच हजरत गाजी मियां की दरगाह ले लिए पैदल रवाना

कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला

रस्म के अनुसार हजरत मकदुम  दरगाह पर गुरुवार रात स्नान के बाद निशान बांधा गया। सुबह नातख्वानी व कुरानख्वानी हुई। दरगाह के मुजावर  की देखरेख में बारात की रस्म का जुलूस निकाला गया। इसमें महिलाएं, पुरुष व बच्चे गानेबाजे के साथ निकले। जुलूस में पलंग, पीढ़ी, पंखा, मेहंदी आदि शादी की रस्म के सामान लेकर लोग शामिल हुए। रास्ते में जगह-जगह जुलूस का स्वागत किया गया। शनिवार की शाम 4:00 गाजी सरकार निशांन कड़ा धाम से बहराइच के लिए रवाना हुआ
जुलूस बुनियाद कड़ा कुबरीघाट ,से मानिकपुर  पहुंचा, जहां से अब सुबह 4:00 बजे  लोग भवानीगंज में ठहरेंगे   वहाँ से फिर सुबह 2:00 बजे सलवान में ठहरेनहा होगा लोगो का ऐसे ही लोगों रुकना ठहरेन बहराइच स्थित दरगाह शरीफ पैदल पहुंचेंगे पहुंचने के बाद लोग वहां अपने देश के लिये अमनचैन  के लिए दुआ मांगेंगे
जुलूस के कमेटी के पदाधिकारी अनिल कुशवाहा अपनी मिलारियों के साथ 7 तारीख को घर के लिए रवाना होंगे।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U