कौशांबी संदेश पत्रकार अमित कुशवाहा*
सुमन देवी पत्नी गयाबोध निवासिनी ग्राम करेटीं, थाना कोखराज, जनपद कौशाम्बी की शान्तिप्रिय एवं गरीब महिला है। प्रार्थिनी का पूर्वजो के समय से आ 50 वर्ष से ग्राम सभा की बंजर जमीन में मकान बना हुआ है उसी मकान में प्रार्थिनी व उसका परिवार गुजर-बसर कर रहा है । उसमें अपना मिट्टी का बर्तन बनाने का कार्य करते है। दिनांक 04.05.2024 को समय दोपहर लगभग 01.00 बजे प्रार्थिनी का पड़ोसी रामसिंह यादव, धनराज यादव प्रार्थिनी का छप्पर व खपरैल उसक कर गिरा दिया और तमन्चा दिखाकर गाली गलौज करने लगे कि अगर जगह छोडकर नही गयी तो तुझे जान से मार कर यही गाड देगें। प्रार्थिनी का काफी नुकसान कर दिये। प्रार्थिनी उसी समय थाना कोखराज गयी तो घर पर नाबालिग लड़की सपना उम्र 16 वर्ष को घर में घुसकर विपक्षी के रिश्तेदार मोमबाबू पुत्र राकेश निवासी दशरथपुर व गप्पुल व शुभम पुत्रगण रामसिंह मेरी लडकी को मारापीटा और अश्लील हरकत करने लगे जब प्रार्थिनी की लडकी शोर मचायी तो पास-पड़ोस के लोग प्रार्थिनी की पुत्री की आवाज सुनकर आये तो विपक्षी मोमबाबू कट्टा लहराते हुए धमकी दिया और कहा कि कहीं शिकायत किया तो तुझे व तेरे परिवार को जान से मार देगें। विपक्षीगण दबंग व गुण्डा किस्म के लोग है और आये दिन तमन्चा लोकर प्रार्थिनी व उसके परिवर वालो को गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते रहते है। उपरोक्त मुल्जिमानगण पुनः दिनांक 17.05.2024 को सुबह लगभग 09 30 बजे प्रार्थिनी के मिट्टी का पका हुआ बर्तन व कच्चा बर्तन व आवां, तोड़ दिये और प्रार्थिनी की नाबालिग बेटी को भद्दी-भद्दी गाली देते हुए प्रार्थिनी की पुत्री व पुत्र हंसराज को घर के पास तालाब में बाल पकड़ कर पटक दिये और प्रार्थिनी के पुत्री के सीने में चढ़ कर अश्लील हरकत करने की कोशिश करने लगे और प्रार्थिनी के पुत्र हंसराज को भी लाठी डण्डों से काफी मारापीटा जिससे गम्भीर चोटें आयी। प्रार्थिनी के पुत्री के शोर गुल करने पर पड़ोस केकुछ लोग पहुँचे तभी विपक्षीगण जान से मारने की धमकी देते हुये कहाँ की तुझे जहाँ थाना अदालत करना है करले मेरे साथ गांव का प्रधान है जब तक तुम लोगो को मारकर जमीन नही लेलूगाँ चैन से नही बैठूगाँ । प्रार्थिनी पूर्व में थाना हाजा में प्रार्थना पत्र दे चुकी है आज तक कोई रिपोर्ट दर्ज नही किया गया और नही प्रार्थिनी के पुत्र व पुत्री का मेडिकल प्ररिक्षण कराया गया है पुनः उपरोक्त विपक्षीगण आज दिनांक:- 20.05.2024 की रात लगभग 1 बजे प्रार्थिनी घर पर आग लगा दिया जिससे प्रार्थिनी का गेहू चावल रजाई गददा आदि गृहस्थी का समान जल कर राख हो गया। प्रार्थिनी गरीब महिला है। प्रार्थिनी को दिनांक 04.05.2024 से आज तक मारपीट कर आग लगा कर काफी नुकसान कर परेशान कर दिया कि प्रार्थिनी घर छोड़कर भाग जाये नही तो विपक्षीगण जान से मार देगें। प्रार्थिनी काफी डरी व सहमी हुई है अगर तत्काल कार्यवाही नही किया गया कोई अप्रिय घटना घट सकती है।