लोकसभा चुनाव को लेकर कौशाम्बी पुलिस-प्रशासन अलर्ट…सुरक्षा व्यवस्था हुई चाक-चौबंद
कौशाम्बी संदेश मो0 शाहिद
कौशाम्बी। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने व जनपद में शांति एवं सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में जनपद पुलिस पूरी तरह हाई अलर्ट मूड में नज़र आ रही है। लगातार पूरे जनपद में पैदल मार्च व एरिया डोमिनेशन कर निगरानी की जा रही है। वहीं आम लोगों में सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना कोखराज व थाना चरवा पुलिस बल द्वारा पीएसी के साथ, थाना कड़ाधाम व थाना मो0पुर पइंसा पुलिस बल द्वारा सीपीएमएफ फोर्स के साथ, थाना सैनी व थाना मंझनपुर पुलिस बल द्वारा सीआरपीएफ फोर्स के साथ व थाना पश्चिम शरीरा पुलिस बल द्वारा सीआईएसएफ फोर्स के साथ थाना क्षेत्रांतर्गत पैदल मार्च किया। मार्च के दौरान पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने
गांव-कस्बा सहित मुख्य मार्ग चौराहा, बाजार, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, शॉपिंग मॉल, व अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर भ्रमण कर आम लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। संवेदनशील बूथ के गांवों में एरिया डामिनेशन कर भयमुक्त मतदान करने का संदेश दिया गया। साथ ही मतदान केंद्रों को चेक किया गया