भारी संख्या में निर्मित/अर्धनिर्मित अवैध तमंचा व कारतूस तथा उपकरण भी बरामद
कौशाम्बी संदेश मो0 शाहिद
कौशाम्बी। थाना सराय अकिल पुलिस व एसओजी की सयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम नन्दा का पुरवा बीहड़/जंगल के बीच बनी झोपड़ी में दबिश देकर अवैध रूप से तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया है. लोकसभा चुनाव को लेकर बरती जा रही सतर्कता के बीच पुलिस व एसओजी को बड़ी सफलता हाथ लगी है मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र मोती लाल निवासी ग्राम चक गुरैनी थाना पश्चिम शरीरा को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 05 पूर्ण निर्मित असलहा, 04 अर्धनिर्मित असलहा, 03 तंमचा बॉडी अधबनी, 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किया है। इस मामले में शुक्रवार को पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 16.मई.2024 को मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि ग्राम नन्दा का पुरवा बीहडा जंगल के बीच बनी खार में एक व्यक्ति तिरपाल की झोपडी बनाकर झोपडी में अबैध रुप से तमंचे बना रहा है। आज कई तमंचे तैयार करके बिक्री करने हेतु निकलने वाला है। प्राप्त सूचना पर थाना सराय अकिल पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर देखा गया तो एक व्यक्ति एलईडी बल्ब की लाइट की रोशनी में बैठकर अवैध शस्त्र/तमंचे बना रहा था। जिसे घेरकर मौके पर ही पकड़ लिया गया। पकडे गये अभियुक्त ने अपना नाम राजेश कुमार पुत्र मोती लाल निवासी ग्राम चक गुरैनी थाना पश्चिम शरीरा बताया। अभियुक्त के कब्जे से 05 अदद पूर्ण निर्मित असलहा, 04 अदद अर्धनिर्मित असलहा, 03 अदद तंमचा बॉडी अधबनी, 02 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा जा रहा है।