कोखराज पुलिस फ़ोर्स ने किया पैदल गश्त, सुरक्षा का दिलाया भरोसा

कौशाम्बी संदेश-मो0 शाहिद
कौशाम्बी। लोकसभा चुनाव-2024 को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने व जनपद में शांति एवं सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के मक़सद से पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस पूरी तरह एक्टिव मोड़ में नजर आ रही है, सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर के कौशाम्बी पुलिस द्वारा लगातार अराजक तत्वों पर विशेष पैनी नज़र रखी जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को जनपद के थाना कोखराज पुलिस फोर्स द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्गं, गांव, कस्बा, चौराहा, बाजार, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, शॉपिंग मॉल, व अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त किया गया। गश्त के दौरान आमजन, व व्यापारियों से वार्ता करते हुए सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। साथ ही आचार संहिता का पालन करने की अपील की गई,तथा संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओ, व वाहनों की चेकिंग की गई।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U