विवाहिता ने पंखे पर फांसी  लगाकर किया आत्महत्या

रिपोर्ट मोहनलाल गौतम संवाददाता कौशांबी
कौशांबी सिराथू तहसील के ग्राम पंचायत भदवा में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया जानकारी के मुताबिक रूमा देवी पत्नी मोहनलाल कोरी पति मोहनलाल मुंबई में प्राइवेट कंपनी में चादर बनाने का का काम करता था खुशी खुशी अपना जीवन यापन कर रहे थे रूमा देवी के दो लड़के थे एक 15 साल का और एक 8 साल का पता नहीं किसकी नजर लग गई  किसी को मालूम में नहीं क्या किसी से बात हुई यह भी नहीं मालूम हुआ लोगों से पता चलने पर बताया जाता है की तीन कमर के पीछे दुपट्टे से सीलिंग फैन मेंफाँसी लगाकर आत्महत्या कर लियानजदीकी पुलिस को सूचना देदिया  मौके वारदात पर चौकी इंचार्ज शहजादपुर में हम राहियों के साथ  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है अब यह जांच का विषय बन गया की तीन कमर के अंदर विवाहिता ने फांसी क्यों लगाई

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U