कौशांबी संदेश . पभोसा घाट और बडाहरी उपहार घाट खंड संख्या. 13/17 से13/20 में चल रहा अवैध खनन और ओवरलोड गाड़ियों का ही लग रहा जमावड़ा उच्च अधिकारी बालू माफियाओं से दिख रहे बेब्स रात में प्रभास गिरी से लेकर गोराजू तक कोई इमरजेंसी फंस जाती है तो मरीज जाने के लिए भी एंबुलेंस आने जाने की भी जगह नहीं रहती है जो की फोर लाइन बनी हुई हैं ऐसी दुर्दशा उस रोड की है उसके अगल-बगल बीच में धूल मिट्टी बालू ढकी हुई रोड पता ही नहीं चलती है कि रोड है या नहीं जो की 2023 में बनी रोड पूरी तरह से दुर्दशा खराब हो गई है और आने-जाने वाले को काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है और मोटरसाइकिल वाले गिरते पड़ते अपने घर को चले जाते हैं यदि कोई बोलता भी है तो गाली गलौज और अभद्रता से पेश आते हैं इतनी बालू माफियाओं की दबंगई कारण कोई बोलने को तैयार नहीं है जैसे तैसे धूल खाते हुए गांव के पीड़ित व्यक्ति आते जाते रहते हैं उच्चअधिकारियों से शिकायत करने के बाद कोई फायदा नहीं निकलता है उल्टा बालू माफिया को पता चलता है यह आदमी आपके खिलाफ शिकायत करने आया था तो दबंग बालू माफिया उसके घर जाकर तुम्हें जान से मरवा दूंगा नहीं तो तुम्हारा हाथ पैर तुड़वाकर जेल भेजवाने की धमकियां देने लगता है और कहता फिरता है की जहां मेरी उच्च अधिकारियों से शिकायत करना हो कर दीजिए या पेपरबाजी करिए कोई मुझे डर नहीं पड़ी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे क्योंकि पैसे के आगे सब कुछ बिकता है यह बीजेपी सरकार है मेरे साथ है