15 दिन बीत जाने के  बाद भी नहीं हुआ चोरी का खुलासा प्रार्थी ने की एडीजी से शिकायत

कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला जिला कार्यालय संवाददाता
कौशाम्बी मंझनपुर थाना अंतर्गत ग्राम छोगरियन का पूरा निवासी रूपेन्द्र पाण्डेय पुत्र स्व0 राम विशाल पाण्डेय   ने ए डी जी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उनके घर में दिनांक 21/04/2024 को चोरी हो गयीं थी। प्रार्थी ने मंझनपुर थाना में दि0 22/4/2024 को एक एफ0आई0आर0 दर्ज करायी।कई दिन बितने के बाद जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। अत श्री मना जी से पार्थी चाहता है कि जिस एस0आई0चन्द्रबली कुमार को विवेचना दी गयी है अगर वो खुलासा नहीं कर पा रहे हो तो श्रीमान जी से निवेदन है कि उकत एस0आई0 से विवेचना वापस लेकर एस0ओ0जी0 प्रभारी कौशाम्बी को देने की कृपा करें जिससे कि प्रार्थी के घर में हुई  
चोरी का खुलासा हो सके।आपकी महान कृपा होगी।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U