कोखराज थाना के पास कंप्यूटर सेंटर में सेंध मारकर चोरों ने इनवर्टर, बैट्रा और नगदी किया पार

कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला
सिराथू-कौशाम्बी। जिले में चोरों के हौसले बुलंद है, चोरों ने पुलिस थाना के पास के कंप्यूटर सेंटर में सेंध मारकर इनवर्टर, बैट्रा और नगदी पार कर दिया,सुबह दुकानदार ने दुकान खोला तो याके होश उड़ गए,घटना की सूचना पुलिस को दी गई,सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना कोखराज थाना के सामने भरवारी रोड की है जहा के प्रवीण कुमार यादव ने कंप्यूटर सेंटर और शादी कार्ड प्रिंटिंग की दुकान खोल रखी है,बीती रात चोरों ने दुकान के पीछे सेंध मारकर इनवर्टर,बैट्री और ₹3000 पार कर दिया,सुबह दुकान खोलने पर चोरी की जानकारी हुआ,चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U