कायमपुर के अमन कुमार इंटर में 89.6 अंक पाने से गांव में खुशी

बारा कौशाम्बी।* उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का रिजल्ट शनिवार को जैसे ही वेबसाइट में आया वैसे ही विद्यार्थियों में खुशी के माहौल के साथ अपना अपना रिजल्ट देखने के लिए विद्यार्थी उत्सुकता के देखने के उतावले दिखे उसी में  अमन कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी कायमपुर को पता चला गांव में माता पिता के आशीर्वाद के साथ गांव में खुशी का माहौल छा गया और  अमन कुमार ने बताया कि  इसी प्रकार डी.डी.पब्लिक इंटर कॉलेज के विद्यार्थी हूं और विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाओं के आशीर्वाद से मुझे यह सफलता मिली  और विद्यालय के प्रधानाचार्या सुश्री पुष्पा रानी विश्वास के साथ साथ गांव लोग बधाई दे कर उज्जवल भविष्य की कामना किया ।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U