ईद की नमाज़ एवं लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस सतर्क, ड्रोन उड़ाकर की निगरानी
कौशाम्बी संदेश मो0 शाहिद
कौशाम्बी। आगामी लोकसभा चुनाव एवं ईद-उल-फितर त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने व जनपद में शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में जनपद पुलिस पूरी तरह एक्टिव मूड में नज़र आ रही है। लगातार पूरे जनपद में पैदल मार्च व एरिया डोमिनेशन कर ड्रोन कैमरे के माध्यम से गांव-कस्बा की गलियों व घरों के ऊपर निगरानी की जा रही है। वहीं आम लोगों में सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए बुधवार को थाना चरवा प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पैरामिलिट्री और पुलिस की संयुक्त टीम ने पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। संवेदनशील बूथ के गांवों में एरिया डामिनेशन कर भयमुक्त मतदान करने का संदेश दिया। साथ ही ड्रोन कैमरे के माध्यम से गलियों व घरों के ऊपर निगरानी की। पुलिस बल व पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने आम लोगों से बातचीत करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दे। शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें। लोकसभा चुनाव एवं त्यौहार पर शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए प्रशासन गंभीर है। अराजकता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों को निर्भीक एवं स्वतंत्र मतदान करने हेतु जागरूक किया।