अवैध शराब के कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए कौशाम्बी पुलिस चला रही है लगातार अभियान
कौशाम्बी संदेश मो0 शाहिद
कौशाम्बी। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन पर चलाए जा रहे अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान के तहत सोमवार को थाना सराय अकिल पुलिस ने अलग-अलग गांव से शराब बनाने के उपकरण के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 53 लीटर महुआ की कच्ची शराब बरामद किया हैं। पुलिस ने अभियुक्तों से पूछताछ के बाद उन पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए चालान न्यायालय किया। अवैध कच्ची शराब के कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए कौशाम्बी पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने तीन अभियुक्तों में 1.संजय उर्फ रामबहोर दिवाकर निवासी रसूलपुर टप्पा से 20 लीटर, 2.कमलेश चन्द्र पुत्र रामलाल निवासी छिकवा से 15 लीटर, 3.बच्चा लाल निषाद पुत्र स्व० मुन्ना लाल निवासी नन्दा का पुरवा उर्फ मोहम्मदाबाद से 18 लीटर शराब बरामद किया। अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय किया।