कौशांबी संदेश अमित कुशवाहा
नेशनल इंटर कॉलेज भरवारी कौशांबी में दिनांक 8 अप्रैल 2024 को स्वच्छता पखवाड़ा (03 अप्रैल से 18 अप्रैल) के अंतर्गत एन.सी.सी. कैडेटों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य श्री कलीम अहमद जी द्वारा की गई । एन.सी.सी. ए.एन.ओ. लेफ्टिनेंट पंकज कुमार जी के द्वारा एन.सी.सी. कैडेटों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया । उन्होंने बताया कि साफ सफाई से विभिन्न तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है तथा इससे एकजुटता एवम सामाजिकता की भावना का विकास होता है। कार्यक्रम का संचालन श्री भुवनेश्वर तिवारी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में श्री विनोद कुमार मिश्र, श्री भरत लाल शर्मा, श्री अरुण कुमार द्विवेदी ,श्री संतोष सिंह यादव, श्रीमती माया तिवारी, श्री वरुण शंकर मिश्र एवं कॉलेज के समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।