कौशाम्बी संदेश// सत्यम मंडल
कौशाम्बी । डीकेडीएल डिग्री कॉलेज में सोमवार को प्रबंधक धर्मेंद्र मिश्रा ने एनएसएस को लेकर डीकेडीएल डिग्री कॉलेज के सभी टीचर और छात्र मिलकर ग्राम सभा काजू में सभी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि आपकी वोट अमूल्य है। आप अपनी मनपसंद की सरकार बना सकते है। जिससे आप के जीवन का विकास हो, इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ सोनू तिवारी ,रामसुख प्रजापति ,विकल मिश्रा , शुभम एवं छात्र आदि लोग उपस्थित रहे..