जीवन साथी डांट काम आईडी बनाना पड़ा महंगा

कौशांबी ब्यूरो
मंझनपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली एक अध्यापिका जो वर्तमान में प्राइमरी पाठशाला समदा कौशांबी में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत है पीड़िता ने jivansathi.com पर अपनी आईडी बनाई थी जिस पर सैर्फु रहमान नाम के व्यक्ति से जिसका मोबाइल नंबर 8881 111 557 और 7550 55 55 31 है सैर्फु रहमान ने अपने आप को तलाकशुदा बताया और कहा कि मेरे पास एक लड़का जो कक्षा 9 में सेंट जोसेफ राजा जी पुरम लखनऊ में पढ़ता है और एक लड़की कक्षा सात में माउंटेसरी  स्कूल में पढ़ रही हैं और स्वयं अपने आप को बिजली विभाग में सरकारी जेई बताया उक्त व्यक्ति ने पीड़िता के साथ धोखाधड़ी व छल कपट और अपनी सही पहचान छुपा कर पीड़िता से फर्जी निकाह दिनांक 10 दिसंबर 2023 को कर लिया निकाह के बाद 11 दिसंबर 2023 को  समय लगभग 1:30 पीड़िता को अपने वास्तविक निवास में न ले जाकर फ्लैट हैदरगंज रोड ओल्ड हैदरगंज ऐशबाग लखनऊ 226004 ले गया और निकाह से पहले ही जेवर और वलीमा के नाम पर पीड़िता से धोखाधड़ी और जालसाजी करते हुए फोन पे अकाउंट 7052 3957 45 से कुल रुपया लगभग चार लाख रुपया भिन्न-भिन्न किस्तों में मोबाइल नंबर 8881 11 1557 में ले लिया और कहा कि मेरा कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है 2 महीने में बिल पास हो जाने के बाद वापस कर दूंगा ।जबकि आरोपी शादी के बाद न तो वलीमा किया और न ही लिया गया उधर पैसा वापस किया पीड़िता का लगभग 10 तोला सोना 20 तोला चांदी के गहने और जो विदा होने के समय पहन कर गई थी आरोपी ने उसे भी बैंक लाकर में सुरक्षित रखने के नाम पर ले लिया और 51000 नगदी शादी में उपहार स्वरूप लिया 20 दिसंबर 2023 से न तो आरोपी कभी घर आया और न तो पीड़िता को बुलाने आया। पीड़िता ने मंझनपुर थाना में आरोपी के विरुद्ध लिखित तहरीर देकर अपने दिये हुए नगदी रूपए और जेवरात वापस कराने की गुहार लगाते हुए आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U