किन्नरों ने प्राथमिक विद्यालय के सामने नाला निर्माण का किया भूमि पूजन

कोखराज कौशांबी*  चायल तहसील के अन्तर्गत परसरा ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय के सामने नाला निर्माण करने की शिकायत नगरपालिका अध्यक्ष व इओ महोदय से किया अश्वासन के बाद  प्रार्थी ने फिर कहा लेकिन अचानक नगरपालिका अध्यक्ष ने बजट समाप्त होने का रोना रोया और कहा की अग्रिम बजट आने पर निर्माण करा देगें प्रार्थी का नाला निर्माण की परेशानी शिकायत की जानकारी पर किन्नरों की मुखिया मुस्कान मौसी को  जानकारी होने  पर स्वयं किन्नर  मुस्कान मौसी समाजसेवी ने नाला निर्माण की बात कही व तत्काल नागरिकों  की समस्या का अपने सहयोगी किन्नरों के साथ नाला भूमि का पूजन कर निर्माण कार्य करने को कहा जिससे पूरे नगर में यह एक चर्चा का विषय बना हुआ है कि क्या यही दिन देखने को मिलेगा योगी सरकार में अब और क्या क्या देखना पड़ेगा क्या लोगों को अब हर काम अब किन्नरों से ही कराना पड़ेगा तो अध्यक्षिका का क्या काम रह गया अब तो शर्म सी महसूस होने लगी हैं यह पहली बार हैं कि नगर पालिका अध्यक्ष के इस कारनामे से पूरा नगर पालिका अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U