कौशांबी संवाददाता
जनपद में चोरी करने के लिए चोर एक से बढ़कर एक तैयार हो रहे हैं वहीं प्रशासन के आंखों में धूल झोंककर पुलिस प्रशासन की वर्दी ही चुरा ले जा रहे हैं इससे यह साबित हो रहा है कि पुलिस प्रशासन बिल्कुल सुस्त पड़ा हुआ है और चोरी करने वाले चोरों के हौसले बुलंद है, चोरों के हाथ से अब पुलिस की वर्दी भी नही बच पा रही है,पुलिस ने एक चोर को अरेस्ट किया है जिसके पास से पुलिस ने पुलिस की अलंकार समेत एक जोड़ी वर्दी बरामद की है,पुलिस ने लिखापढ़ी कर चोर को न्यायालय पेश किया है।
मामला संदीपन घाट थाना क्षेत्र का है जहा से एक पुलिस की एक जोड़ी वर्दी के साथ आरोपी वीरेंद्र सरोज पुत्र राम औतार सौरई थाना कड़ा धाम को पुलिस ने अरेस्ट किया है,पुलिस ने वर्दी बरामद कर लिखापढ़ी कर उसे न्यायालय पेश किया है जहा से उसे जेल भेज दिया गया।