कौशाम्बी संदेश मो0 शाहिद
कौशाम्बी। थाना संदीपनघाट पर तैनात सिपाही अनुराज सिंह यादव की मंगलवार को सड़क दुर्घटना में असामयिक दुखद मृत्यु हो गई थी। बुधवार को पुलिस लाइन्स में एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगणों व सिपाही के परिजनों द्वारा फूल माला व रीट से भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही पार्थिव शरीर को कानपुर-नगर रवाना करने से पहले एसपी सहित अधिकारीगणों ने कंधा देकर अन्तिम विदाई दी। तथा परिजनों को सांत्वना देकर हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। दरअसल मंगलवार को सिपाही अनुराज सिंह यादव, रोहित तिवारी और सुनील यादव कार में बैठ कर होली त्यौहार के मद्देनज़र क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भ्रमण के लिए निकले थे। इसके बाद ये लोग थाने वापस जा रहे थे.जैसे ही इनकी कार बलिहवा मोड़ नेशनल हाइवे के पास पहुंची, तो आगे चल रही डीसीएम से कार अनियंत्रित हो कर टकरा गई.हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. आस-पास के लोग भागकर घटना स्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला. जिसके बाद घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान सिपाही अनुराज सिंह की मौत हो गई. वहीं,दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उनका उपचार कराया जा रहा है।