शक्ति दीदी, मिशन शक्ति के तहत एंटी रोमियो दल ने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर एंटी रोमियो चेकिंग अभियान चलाया अनावश्यक घूम रहे संदिग्धों से की पूछताछ
कौशाम्बी संदेश मो0 शाहिद
कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा सम्मान व स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में लगातार जनपद के सभी थानों की महिला बीट आरक्षियों द्वारा गांव-कस्बों में पहुंचकर ‘मिशन शक्ति’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं, जिसमें महिलाओं/बालिकाओं व बच्चियों को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन कार्यक्रम के बारे में बताते हुए जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को महिला थाना सहित थाना संदीपनघाट, थाना मंझनपुर, थाना कड़ाधाम आदि थानों की महिला बीट आरक्षियों ने स्कूल के समय भ्रमणशील रहकर महिलाओं व बालिकाओं एवं छात्र-छात्राओं को शक्ति दीदी, मिशन शक्ति के तहत सभी को पम्पलेट वितरित कर उनकी सुरक्षा व साइबर अपराध से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने सभी को हेल्पलाइन नंबर वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, साइबर क्राइम हेल्पलाइन-1930, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076, आदि नंबरों की जानकारी दी।