दूल्हा सहित बाराती बने बंधक पुलिस से शिकायत

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के चांदेराई गांव में शनिवार के दिन वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान एकाएक दूल्हा के भाई के द्वारा प्रेमिका के चिट्ठी दिए जाने से हड़कंप मच गया प्रेमिका की चिट्ठी से वैवाहिक कार्यक्रम रोक दिया गया आक्रोशित घरातियों ने दूल्हे सहित उसके खास रिश्तेदारों को भी बंधक बना लिया और घरातियों ने सगाई से लेकर अब तक का खर्च की  मांग करने लगे हालांकि दोनों पक्षों में रात भर बिरादरी की पंचायत हुई लेकिन दोनों पक्षों में बात नहीं बनी किसी ने सूचना पुलिस को दे दी मौके पर पुलिस पहुंचकर दूल्हे और दूल्हे को पिता को थाने ले आई।
बताया जा रहा है कि 6 माह पहले नगर पालिका परिषद भरवारी के मेहता में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सुनीता और उमेश की शादी होने के बाद दोबारा शादी करने की जिद उमेश कुमार पुत्र साजन निवासी गांव खोरा थाना मंझनपुर ने जिद ठान ली शनिवार की धूमधाम से बारात लेकर उमेश कुमार ने पश्चिम शरीरा के चांदेराई पकोड़ा गांव सुनीता देवी पुत्री बुधई लाल के घर बारात लेकर पहुंच गया घरातियों ने बड़े धूमधाम से बारातियों का स्वागत सत्कार किया और डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए बारातियों ने घर सुनीता देवी के घर पहुंचे  द्वार पूजा और जयमाल का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद एकाएक दूल्हे के भाई ने दूल्हे की प्रेमिका के द्वारा भेजी गई चिट्ठी को सुनीता देवी के पिता को दे दिया जिसमें उसके साथ दूल्हे के नाजायज संबंध होने की बात पढ़ कर सुनीता देवी के परिजन आक्रोशित हो उठे और शादी न करने की जिद करने लगे जिस पर दुल्हा और उसके पिता सहित मामा फूफा और खास रिश्तेदारों को बंधक बना लिया और मारपीट पर आमदा हो गए इस दौरान शादी कार्यक्रम की खर्च की मांग करने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद ठन गया और बिरादरी के लोगों ने पंचायत की लेकिन पंचायत में बात नहीं बनी दूल्हे के भाई राजेश ने बारातियों को बंधक बनाए जाने की शिकायत करते हुए पुलिस से छुड़ाने की गुहार लगाई मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद की स्थिति देखकर दूल्हा और उसके पिता को थाने में पूछताछ करने के लिए पकड़ लाई इस दौरान दूल्हा के पिता ने दूल्हा पक्ष द्वारा सच्चाई छुपा कर सामूहिक विवाह में शादी करने का आरोप लगाया।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U