हैंड पंप लगवाने की बातों को लेकर हुआ विवाद विवाद इतना बढ़ा कि दबंगों ने धारदार हथियारों से किया जानलेवा  हमला

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

करारी थाना क्षेत्र के हकीमपुर चौकी क्षेत्र के अवाना गांव निवासी अनिल कुमार यादव पुत्र स्वर्गीय लल्लू सिंह के चाचा ज्ञान सिंह यादव पुत्र मुशई लाल यादव के बीच हैंडपंप लगाने को लेकर 27 फरवरी 2024 को सुबह समय करीब 8:00 बजे विवाद शुरू हो गया यह कहते हुए कि जिस स्थान पर तुम लोग हैंडपंप लगा रहे हो वह जमीन हमारी है और हमारा साझा भी है पीड़ित ने कहा कि मेरे पिता जब जीवित थे उस दौरान बटवारा हो चुका है तो अब आपका इस स्थान पर कुछ भी नहीं है इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तू तू मैं मैं व गाली गलौज होने लगा चाचा ने इस दौरान धमकी दिया कि तुझे एक हफ्ते के अंदर जान से मरवा दूंगा पीड़ित सीएनजी टैक्सी चलाता है और उसी से अपना भरण पोषण व अपने परिवार का भरण पोषण करता है 29 फरवरी 2024 को शाम के समय लगभग 6:00 बजे पीड़ित अपने मौसी के लड़के अमर यादव पुत्र मोहन यादव निवासी गांव रजईपुर थाना कौशांबी को जा रहा था । कैथ पुरवा गांव के पास पहुंचा तो सामने से ट्रैक्टर में सवार लगभग 10 -12 लोग अपने-अपने हाथों में लाठी डंडा कुल्हाड़ी से लैस होकर पीड़ित के गाड़ी के सामने ट्रैक्टर लगाकर सीएनजी रुकवा दिया इससे पहले पीड़ित कुछ समझ पाता कि पीड़ित पर उपरोक्त लोग जानलेवा हमला कर दिया और ताबड़तोड़ प्राण घातक हथियार से प्रहार कर दिया जिससे पीड़ित जमीन पर गिर गया और वहीं जितना हो सका सभी लोगों ने बड़े बेरहमी के साथ लात घूसो डंडे से मारपीट किया और मारपीट के दौरान पीड़ित के शरीर पर काफी गंभीर चोटे आई उपरोक्त लोगों ने पीड़ित को मरणासन कर दिया और जेब में रखा₹20000 नगद हुआ वीवो कंपनी का मोबाइल जिसकी कीमत लगभग 18000 रुपए छीन लिया और यह समझकर  छोड़कर भाग गए कि पीड़ित की सांस थम चुकी है उपरोक्त लोगों ने कहा कि तेरे चाचा ने तेरी हत्या करने के लिए हमें ठेका दे रखा है पीड़ित के मोबाइल से पीड़ित के घर वालों को उपरोक्त लोगों ने सूचना दिया कि तेरा भाई बेहोशी की हालत में यही पर पड़ा हुआ है और पीड़ित के घर वालों को जब जानकारी हुई तो मौके पर जाकर देखा कि पीड़ित पेड़ से बंधा हुआ है और बेहोश है घर वाले रस्सी खोलकर एंबुलेंस बुलाकर बारा ब्लॉक सीएससी में ले जाकर भर्ती कराया वहां के डॉक्टरों ने पीड़ित की स्थिति नाजुक देखकर जिला अस्पताल कौशांबी को रेफर कर दिया जहां पर पीड़ित का इलाज चल रहा है पीड़ित ने आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक लखनऊ पुलिस महानिदेशक प्रयागराज ,अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज पुलिस अधीक्षक कौशांबी थाना प्रभारी कौशांबी को अवगत कराकर न्याय की गुहार लगाई है।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U