रिपोर्ट मोहन लाल गौतम
कौशाम्बी/सिराथू तहसील के ग्राम पंचायत बिदन पुर माजरा खारा निवासी बृजेश कुमार पुत्र राम सजीवन की पत्नी आज सुबह गिला कपड़े को सूख ने के लिए बाहर फैलाने गई थी तभी अचानक बिजली की सपोर्ट वाली तार मे करंट लगने से पत्नी को कुछ नहीं हुवा पर दो भैसों की मौक़े पर ही मौत हो गई है अभी तक बिजली विभाग के कर्मचारी को पता नहीं है ग्राम वासियो ने जे ई को अवगत कराया गया है बिजली विभाग के कर्मचारी अभी तक मौक़े पर कोई नही गया