जनरेटर की चिंगारी से पटाखा फैक्ट्री में हुआ बिस्कोट

कौशाम्बी कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे के पास रविवार को पटाखा फैक्ट्री में तेज विस्फोट के बाद 9 लोगों की मौत और 12लोगों के गंभीर रूप से झूलस जाने के मामले के पीछे बड़ी लापरवाही सामने आई है बताया जाता है कि पटाखा फैक्ट्री में जनरेटर का प्रयोग किया जाता था और जनरेटर से तेज चिंगारी निकलने के बाद फैक्ट्री के पटाखे में जाकर चिंगारी गिरी जिससे फैक्ट्री में तेज विस्फोट शुरू हो गया पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होते हैं मजदूर इधर-उधर भागने लगे लेकिन फैक्ट्री से बाहर कोई मजदूर नहीं निकल सका देखते-देखते पटाखा फैक्ट्री में एक के बाद एक विस्फोट होने लगे जिससे यह हादसा हुआ है बताया जाता है कि इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गयी है 12लोग गंभीर रूप से घायल है।

कौशांबी संदेश राकेश पटेल

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U