धार्मिक स्थल पर अवैध अतिक्रमण के विरोध में उतरे लोग, किया हंगामा

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी इलाके

लेखपाल पर धार्मिक आस्था पर चोट पहुंचाने तथा मंदिर पर लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण करवाए जाने के आप को लेकर गुरुवार के दिन सैकड़ो की संख्या में पहुंचे हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ला की अगुवाई में प्रदर्शन किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने लेखपाल के खिलाफ नारे लगाते हुए उसे निलंबित कराए जाने की मांग की। गांव के लोगों ने आरोप लगाया कि लेखपाल ने ब्रह्मदेव स्थान पर जूता पहनकर चढ़ने का प्रयास किया। गांव के लोगों के विरोध पर लेखपाल ने भगवान और गांव के लोगों को भारत बुरा कहा, जिसके चलते गांव के लोगों में भारी आक्रोश था। इसी के विरोध में पहुंचे गांव के सैकड़ो लोगों ने उप जिलाधिकारी चायल को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग किया।
इस मौके पर लोगों ने न्याय की मांग करते हुए कहा कि चायल के थाना संदीपन घाट के ग्राम सभा में प्राचीन पीपल के वृक्ष के नीचे ब्रह्मदेव स्थान है जिसे गांव के लोग सैकड़ो साल से पूजते आ रहे हैं जो हमारे आस्था का प्रतीक है। इस ब्रह्मदेव स्थल गांव के ही धरमपाल, गुड्डू, मिथलेश,धर्मेन्द्र ने बरमबाबा के स्थान के ऊपर से सोरेपुस्ती से दरवाजा लगाकर रातों रात रास्ता कायम करने का प्रयास किया गया था। जिसमें वर्तमान चौकी इंचार्ज ने दरवाजे में ताला लगवाकर चाभी चौकी में रखवा लिया गया था और निरोधात्मक कार्यवाही किया था।
उपजिलाधिकारी चायल द्वारा 2 जून 2022 को जाँच कराई गई, जिसकी जाँच रिपोर्ट की प्रति संलग्न है। तब से दरवाजा बंद तथा ताला लगा हुआ था।
दिनांक 20/11/23 को शाम को उपरोक्त लोगों द्वारा हल्का लेखपाल की मिली भगत से ने ताला तोड़ कर दरवाजा खोल लिया जब उक्त प्रकरण में गांव के लोगों ने हल्का लेखपाल से इस अन्याय के विषय में बताया तो गांव के दर्जनों लोगों के सामने हल्का लेखपाल ने कहा कि जूता पहन के और पैर रखने से तुम्हारे ब्रह्म देव दबे नहीं जा रहे हैं जब उनको परेशानी होगी तो तुम्हारे भगवान आकर मुकदमा दाखिल करेंगे। हम कार्रवाई कर देंगे लेखपाल के इस कथन से गांव के लोगों की भावनाएं आहत हुई है जिम्मेदार सरकारी कर्मचारी कैसे लोगों की भावनाओं और धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचा सकता है।
इस मौके पर हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ला ने कहा कि लेखपाल के द्वारा किया गया कृत्य घर निंदनीय है और माफ करने लायक नहीं है। इसकी तत्काल जांच उच्चाधिकारी द्वारा कराकर दोषी लेखपाल पर कार्रवाई करते हुए ब्रह्मदेव स्थल पर अतिक्रमण को हटाए जाने की कार्यवाही करे । आज ज्ञापन के माध्यम से संगठन आपको सूचना दे रहा है मामले की गंभीरता को देखते हुए 7 दिन के अंदर में कार्रवाई करने की कृपा करें अन्यथा मजबूरन संगठन को जिला मुख्यालय में धरना एवम् प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से शिवम् पाण्डेय, दीपक मौर्य, जेपी सरोज, देवमणि मिश्रा, रंजीत कुमार, प्रदीप कुमार, संदीप साहू, महेंद्र, रामबाबू मिश्रा, आशीष वर्मा, घनश्याम सोनी, जितेंद्र सोनकर, लवकुश पाल, रजत कुमार,  अनूप शर्मा सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U