कौशाम्बी संदेश रोहित मिश्र
कौशाम्बी। कौशाम्बी विकास खंड कौशाम्बी ऐतिहासिक स्थल बुद्ध नगरी के नाम से प्रसिद्ध कौशाम्बी में इन दिनों सैकड़ों विदेशी बौद्ध श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है आपको बतादें की शांति का संदेश देने वाले बौद्ध नगरी कौशाम्बी में श्री लंका से गुरुवार को लगभग 200 विदेशी श्रद्धालु आए जो रात्रि विश्राम श्री लंका राम बौद्ध विहार में रुके वहां के प्रबंधक टी शिरी विशुद्ध महा थेरो द्वारा मंदिर में व्यवस्था की जाती है अगले दिन सुबह विदेशी श्रृद्धालुओं का जत्था घोषितारम बौद्ध विहार में पूजा अर्चना कर राज प्रसाद किला में जा पहुंचा वापस आने के बाद भोजन कर पुनः वाराणसी के लिए रवाना हुआ।
श्री लंका राम बौद्ध विहार का स्थापना
श्रीलंका राम बुद्ध विहार कौशाम्बी में स्थित एक प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर आनंद बोधि सोसायटी द्वारा 2007 में जमीन लेकर बनाया जिसकी स्थापना 2008 में श्रीलंका देश की मदद से कौशाम्बी में बनाया गया है। इसलिए इस बुद्ध विहार को श्रीलंका राम बुद्ध विहार के नाम से जाना जाता है। यह मंदिर बहुत ही खूबसूरती से बना हुआ है। इसकी बनावट बहुत ही खूबसूरत है। आनंद बोधि सोसायटी द्वारा जिसकी कमान प्रबंधक टी शीरि विसुद्ध महाथेरो ने संभाल रखी है सरल स्वभाव के महाथेरों स्थानीय लोग प्रशंसा करते रहते है।
टी.शीरि.विसुद्ध महाथेरो के पहल से श्री संबोधी विद्यालय में मुफ्त शिक्षा की पहल सराहनीय
आनंद बोधि सोसायटी के सहयोग से मंदिर के प्रबंधक
टी.शीरि.विसुद्ध महाथेरो के पहल से श्री संबोधी विद्यालय में मुफ्त शिक्षा की सराहनीय पहल किया जिसको सोसायटी ने गंभीरता से लिया और 2014 में श्री संबोधी विद्यालय को प्रारंभ किया गया गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चों को मुफ्त शिक्षा के साथ उनका ड्रेस और मध्याह्न भोजन की व्यवस्था भी की जाती है जिसमे योग्य शिक्षक और शिक्षिकाएंं द्वारा अध्यापन कार्य किया जाता है। जो क्षेत्रीय लोग इस सराहनीय कार्य से खुश भी है। ऐसे कार्य से भगवान बुद्ध के शांति सन्देश सार्थक नजर आता दिख रहा है।