सराय अकिल कस्बा में जिओ नेटवर्क न होने से उपभोक्ता परेशान

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

सराय अकिल (कौशांबी )सराय अकिल कस्बा क्षेत्र में कई दिनों से जियो नेटवर्क न होने से उपभोक्ता परेशान हो गए हैं जिससे उपभोक्ता जिओ को बदलकर एयरटेल वोडाफोन बीएसएनल में कर रहे हैं
बता दे, सराय अकिल कस्बा में जिओ का नेटवर्क न होने से उपभोक्ता परेशान हो गए हैं जिससे लोगों का कहना है कि जिओ कंपनी का सिम छोड़कर वोडाफोन एयरटेल बीएसएनल में सिम ट्रांसफर करा रहे हैं लोगों ने बताया नेटवर्क ना होने से  पैसा ट्रांसफर ना होने पर लोगों को अच्छी खासी परेशानी हो रही है पिछले 7, 8 दिनों से लोग मोबाइल के नाम पर डब्बा रखे हुए हैं जो ना बात हो रही है ना नेटवर्क से कोई काम हो रहा है जिससे उपभोक्ताओं ने जिओ का सिम बदलकर लोग एयरटेल वोडाफोन बीएसएनएल करने में मजबूर है

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U