कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
यूपी के कौशाम्बी जिले में सैनी कोतवाली क्षेत्र के अझुवा कस्बे के रहने वाले पत्रकार आकाश चंदेल को कल देर शाम ट्रक ने कुचल दिया था,हादसे में पत्रकार आकाश चंदेल की मौत हो गई थी,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।
वही देर रात घर पहुंचे मृतक पत्रकार आकाश चंदेल के भाई राजेंद्र सिंह जोकि वर्तमान में चंदौली जनपद में एसआई के पद पर तैनात है, ने पुलिस को नामजद तहरीर देते हुए बताया कि उनका भाई फर्जी पासपोर्ट और गौतस्करी पर के संबंध में कई बार खबर चलाई थी जिससे परास के रहने वाले एहसान उस्मानी और अन्य ने उसे धमकी भी दी थी, कि जिस तरह मनोज केसरवानी पत्रकार को मरवा दिया उसी तरह तुमको भी मरवा देंगे।जिसके चलते उसे आए दिन धमकी भी मिलती रहती थी।
मृतक पत्रकार के भाई ने परास के एहसान उस्मानी एवम अन्य पर उसके छोटे भाई आकाश चंदेल की हत्या करवाने की आशंका जताते हुए तहरीर दी है।पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
वही पत्रकार आकाश चंदेल की मौत से पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है,पत्रकार संगठन के लोग मृतक पत्रकार के घर पर पहुचे और परिजनों को ढाढस बंधा रहे है।