कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
करारी थाना क्षेत्र के म्योहर गांव निवासिनी चटकुलिया पत्नी कमलेश मंगलवार के दिन समय लगभग 6:00 बजे शाम पीड़िता सौच करने के लिए घर से हार की ओर गई थी पीड़िता ने सरसो के खेत में सौच करने के लिए जैसे ही बैठी तभी मोहल्ले के घात लगाकर बैठे सुरेश पुत्र चौबे व दिलेश उर्फ दिलीप पुत्र सुरेश, रंजीत पुत्र सुरेश व संजीत पुत्र सुरेश व अजीत पुत्र सुरेश व रमेश पुत्र चौबे और राजेश पुत्र चौबे उपरोक्त सभी लोग लाठी डंडा व तमंचे से लैस होकर बैठे हुए थे सरसों के खेत में जैसे ही पीड़िता बैठी तभी रमेश ने पीछे से आकर पकड़ लिया और पीड़ित की कनपटी में तमंचा सटा दिया तथा जबरन गलत काम करने का प्रयास किया और सुरेश व दिनलेश उर्फ दिलीप ने पीड़िता की मर्यादा को भंग करने का प्रयास करने लगे और पीड़िता के लॉकेट को दबंगों ने छीन लिया पीड़िता के शोर शराबा करने पर पीड़िता को दबंगों ने मारपीट करने लगे पीड़िता के शोर शराबा करने पर पीड़िता का लड़का सोनू व पीडता का पति कमलेश भी मौके पर पहुंच कर बी बचाव करने लगे तभी उपरोक्त दबंगों ने पीड़िता के बेटे को गिरकर बड़े बेरहमी से पीडिता के लड़के के ऊपर चढ़ गए तब तक दबंगों ने पीड़िता को निर्वस्त्र कर डाले और घसीटते हुए गेहूं के खेत में घसीट ले गए और कहा कि हमें किसी का डर नहीं है और गाली गलौज देकर जान से मारने की धमकी देने लगे मारपीट के दौरान पिडिता के शरीर पर काफी गंभीर चोटें आई हैं जिसका वीडियो वायरल हो रहा है और पीड़ित के पति के पैर में दिलीप ने जोरदार दांत काट लिया तथा कान में मार देने से कान के परदे से खून बहने लगा पीड़ित के लड़के सोनू के सीने में अधिक चोट आने से खून की उल्टी करने लगा और पीड़िता का दांत टूट गया पीड़िता अर्का महावीर चौकी प्रभारी को शिकायती पत्र देने पहुंची तो वहां पर पीड़िता से पहले उपरोक्त लोग मौजूद थे चौकी की पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं किया बल्कि पीड़ित के पति और पीड़ित के लड़के सोनू को दिन पर चौकी में बैठकर धारा 107 /16 सीआरपीसी की कार्रवाई करके घर भेज दिया पुलिस ने कहा कि खर्चा पानी दो विपक्षी ने खर्चा पानी दे दिया है तुम लोग भी खर्चा पानी दोगे तो विपक्षियों के विरुद्ध मुकदमा लिखेंगे और तुम्हारी डॉक्टरी कराएंगे पीड़ित ने कहा कि साहब मैं एक गरीब महिला हूं मेरे पास पैसा नहीं है पुलिस वालों ने कहा कि फिर से मुकदमा नहीं लिखा जाएगा तुम चाहे जहां जो तुम्हें जहां भी जाओगी तुम्हारा कागज मेरे पास ही आएगा पिता ने पुलिस अधीक्षक कौशांबी को लिखित शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।