उपमुख्यमंत्री के गृह जनपद में नहीं है सुरक्षित महिलाएं
कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
सैनी थाना क्षेत्र के एक गांव की एक विवाहिता ने अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन को लिखित तहरीर देकर बताया कि पड़ोस का ही घनश्याम पुत्र बेनी माधव अपने प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर गलत संबंध बनाता रहा पीड़ित ने शादी करने का दबाव बनाए जाने पर आरोपी शादी करने से इनकार कर दिया जिस संबंध में पीड़ित द्वारा थाना सैनी में मुकदमा संख्या 482 /2023 धारा 493 /323 आईपीसी का दर्ज कराया गया लेकिन सैनी थाना की पुलिस की विवेचनक मुकदमे में घनश्याम के प्रभाव में आकर गिरफ्तारी नहीं की जिस कारण से घनश्याम के दो भाई बलराम व कल्लू और अपने तीन चार साथियों के साथ मिलकर दिनांक 6/11/ 2023 को घर में घुसकर गाली गलौज करने लगे और कहा कि मुकदमे में सुलह न करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे और मुकदमा संख्या 482 /2023 धारा 493 /323 आईपीसी में सुलह न होने पर बच्चों को भी धमकी देने लगे जिस कारण से विवाहिता के दो बच्चे डर के कारण स्कूल नहीं जा रहे हैं विवाहित दिनांक 27 /11/ 2023 को मंझनपुर आ रही थी तभी रास्ते में अभियुक्त उपरोक्त विवाहिता को रोक कर गाली गलौज करने लगे और कहा कि अगर मुकदमे में सुलह समझौता नहीं करोगी तो तुम्हें जान से मार दूंगा तभी मैं जेल जाऊंगा विवाहित व विवाहिता के परिवार वाले आरोपियों से काफी डरे व सहमें हुए हैं विवाहिता ने घनश्याम को गिरफ्तार करवाने और जेल भिजवाने व उसके भाई कल्लू व बलराम को सुलह की धमकी और सुलह न होने पर जान से मारने की धमकी घर में घुसकर दिए जाने के आपराध के विरुद्ध मुकदमा दर्ज़ किए जाने के लिए थाना अध्यक्ष सैनी को आदेशित करने की गुहार लगाई आप पर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज ने विवाहिता के प्रार्थना पत्र को लेकर सैनी थाना पुलिस को आदेशित किया अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन के आदेश पर हरकत में आई सैनी पुलिस ने आरोपियो के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी है।