जनपद में अतीक अहमद से भी बढ़कर तैयार हो गया गुंडा

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

सैनी थाना क्षेत्र के भरेठा बाग मजरा अठसरई ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश कुमार मौर्य ने सैनी पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि गांव का फूल सिंह यादव पुत्र जगन्नाथ यादव के खेत के पास लगभग 19 वर्ष पुराना खरंजा लगा हुआ था उसी रास्ते से आम जनमानस आते जाते रहे फूल सिंह यादव पुत्र जगन्नाथ यादव ने अपने गुंडई और दबंगई के बल पर जबरन उक्त खरंजे को उखार का ईटों को अपने घर में रख लिया और उस रास्ते को काटकर अपने खेत में मिला लिया तथा गांव वालों के आने-जाने का रास्ता अवरुद्ध कर दिया ग्रामीणों ने जब प्रधान प्रतिनिधि को बताया तो राकेश कुमार मौर्य ग्राम प्रधान प्रतिनिधि होने के नाते दबंग फूल सिंह यादव से पूछताछ किया तो दबंग ने मंगलवार के दिन समय लगभग 12:00 बजे मोबाइल पर फूल सिंह ने फोन करके कहा कि तुम प्रधान गांव के लोगों के कहने पर निर्माण करवाओगे तो मैं तुम्हें देख लूंगा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नहीं रह पाओगे मैं तुम्हें देख लूंगा और कई प्रकार की धमकी दिया और कहा कि रास्ता नहीं बनवा पाओगे ऐसी स्थिति में प्रधान प्रतिनिधि ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के लिए सैनी पुलिस को लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर सैनी पुलिस ने दबंग के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई।

ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ग्रामीणों के आने-जाने वाले रास्ते को अतीक अहमद जैसे लोगों ने कभी खड़ंजे को उखाड़ कर अपने खेत में नहीं मिलाया लेकिन जनपद कौशांबी में फूल सिंह यादव ने अतीक अहमद से भी ज्यादा बढ़कर गुंडा हो गया है और पूरे ग्रामीण चुपचाप बैठे रहे फूल सिंह यादव ने अपने गुंडे और दबंगई के बल पर गरीब ग्रामीणों को परास्त कर ग्रामीणों के आने-जाने के रास्ते को रोककर 19 साल पुराने खरंजे को उखाड़ कर अपने खेत में मिला लिया यह एक प्रशासन के लिए बहुत बड़ी चुनौती दी है ऐसे दबंग पर कठोर से कठोर कार्रवाई किए जाने की जरूरत है जिससे भविष्य में इस प्रकार के दबंग और गुंडा ग्रामीणों के साथ दबंगई और गुंडई न कर सके।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U