अंकित सिंह यादव, ब्यूरो प्रमुख कौशाम्बी सन्देश*
प्रयागराज। संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से वरिष्ठ रंग निर्देशक आलोक नायर द्वारा परिकल्पित एवं निर्देशित तथा वरुण कुमार द्वारा लिखित नाटक मौसम का मंचन जगत तारन कॉलेज के रवींद्रालय प्रेक्षागृह में हुआ।
नाटक मौसम उम्र के विभिन्न पड़ावों पर सृजित स्त्री – पुरुष के संबंधों पर आधारित है। नाटक स्त्री – पुरूष के संबंधों के विभिन्न आयामों को दर्शाते हुए अपनी संवेदनात्मक बात कहता है। नाटक, स्त्री-पुरुष के किशोर वर्ग के रिश्ते तथा विवाहित जीवन से होते हुए, जीवन संध्या पर दोनों के रिश्तों को बड़े ही भावुक ढंग से दर्शाने के साथ-साथ उसके महत्व पर भी प्रकाश डालता है। साथ ही ये संदेश भी देता है कि स्त्री और पुरुष को अपने रिश्तों को बहुत ही समझदारी के साथ निभाना चाहिए। वही कलाकारों में सत्यम सिंह राजपूत, कुमुदोनी कनौजिया, चंकी बच्चन, अलका सिंह, आलोक नायर, ऋतिका अवस्थी, वरुण कुमार, डॉक्टर प्रतिमा वर्मा की भूमिका को लोगों ने सराहा साथ ही नेपथ्य में मंच निर्माण प्रणय कुशवाहा, नीरज मिश्रा, अर्णव वर्मा, मंच सामग्री हर्षित केसरवानी, विजय शुक्ला, हेमन्त सिंह, वेशभूषा अमितेश श्रीवास्तव, मेकअप संजय चौधरी, सहा. मेकअपरू- अभिजीत चौधरी, उदघोषक अंबुज ऊषा नंदन, फोटोग्राफी देवेश सिंह, वीडियो ग्राफी अमित शर्मा, पोस्टरध्बैनर हर्षित केसरवानी, खुशी वर्मा, सभागार प्रबंधन नीरज मिश्रा, कोणार्क अरोड़ा रिहर्सल प्रभारी अश्विन पांडे, आशीष नायर, संगीत एवं प्रस्तुति नियंत्रक रवीन्द्र वर्मा, प्रकाश का संचालन गौरव शर्मा किया।