कौशांबी संदेश. राकेश पटेल जनपद कौशाम्बी विकास खण्ड सिराथू थाना कोखराज के क्षेत्र जमालमऊ प्रधान शिवलाल का बड़ा बोलबाला ग्राम सभा जनता प्रधान से परेशान नाली इंटरलॉकिंग गंदगी का लगा भंडार ग्रामीणों का कहना है कभी नहीं होती है यहां सफाई ग्राम प्रधान कहता है कोई भी मीडिया आये हम फर्क नहीं पड़ेगा हमारे ऊपर अधिकारी का हाथ है गांव वालों का कहना है प्रधान के पास जाओ तो डांट-फटकार के भागा देता है गांव वालों का यह भी कहना है कि सफाई कर्मी को वेतन मिलता है उसमें प्रधान का भी हिसा होता है ग्रामीणों को झूठा आश्वासन देता रहता है गांव वालों का कहना है आज तक कोई विकास नहीं किया गांव में नली बह रही है गंदी हो रही है रोड का बहुत बुरा हाल है प्रधान को फ़र्क नहीं पड़ता है l