चकबंदी के दौरान अधिकारी ग्रामीणों से साठ गांठ कर लोगों को बनवा रहे हैं मकान
कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
मंझनपुर तहसील क्षेत्र के शाहपुर गांव में चकबंदी का कार्य चल रहा है इस मौके पर रोड की जितनी भी जमीन है उनमें सरकारी कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीणो से मिलक आपसी समझौता कर शाहपुर गांव में रोड में जितने भी आरसी हैं उनमें सब लोग घर बना रहे हैं जैसे 199 नंबर में शाहपुर में अरुण कुमार और पप्पू व पंचम पुत्र मुन्नीलाल बिना परमिशन के मकान का निर्माण कर रहे है । वहीं अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों के आंख में धूल झोंक कर ग्रामीणों से साठ गांठ कर लोगों से रूपए ऐंठ रहे हैं।