क्षेत्र भर में लगातार चोरो का कहर जारी सैनी थाना के सिराथू चौकी पुलिस प्रशासन मौन

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

कौशाम्बी जिले के सैनी थाना के सिराथू पुलिस चौकी क्षेत्र के पीड़ित दशरथ लाल पुत्र रामनेवाज निवासी अल्पी का पुरा रामपुर धमावां थाना सैनी का निवासी है पिड़ित बेहद गरिब परिवार से है किसी तरह मजदूरी कर व कुछ जानवरो को पाल कर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करता है   प्रार्थी ने बताया की दिनांक 12/2/2024 की रात्री करिब लगभग 2 बजे 5 अज्ञात लोग अपना मुह बान्ध कर आये और जहा पर मेरी भैस व बकरियां बंधी थी उसी के पास अपनी गाड़ी खड़ी कर के इधर उधर कुछ लोग घूमने लगे थोड़ी के बाद मै उठा और उन लोगो के पास गया तो अज्ञात लोगो के द्वारा मुझसे डिब्बा मागने का बहाना किया और कहा की हमारे एक साथी खाना खाने गया है फिर मै उन लोगो से कहा की यह पर डिब्बा नही है कही और जा कर देख लो इतना कहते ही एक व्यक्ती पीछे से मेरा मुह दाब कर मेरे कनपटी पर ततंचा निकाल कर  सटा दिया और खेतो की तरफ घसीटने लगे जब मै चिल्लाने लगा तो मेरी पत्नी उठी और देखा तो वह मेरी ओर बढ़ी तो कुछ लोगो ने उसे भी पकड़ कर मारने पीटने लगे और दो लोग हमारे 2  बकरी और 4 बकरा को खोल कर अपनी गाड़ी में लाद कर उठा ले गये मेरी पत्नी जोर जोर से चिला रही थी लेकिन कुछ दूरी पर काफी तेज बाजा बजने के कारण  आस पास के लोगो को सुनाई नही दिया है जब लोगो को हो हल्ला सुनाई दिया तो आस पास के लोग दौड़े के जब चोर हमारी बकरियां और बकरो के साथ अपनी गाड़ी से तेज रफ्तार से भाग गये पीड़ित दशरथ लाल ने सुबह ही सिराथू चौकी में लिखित के साथ अपनी सारी घटना की जानकारी दी है लेकिन 6 दिन बात जाने के बाद भी अभी तक सिराथू चौकी की पुलिस पीड़ित की शिकायत दर्ज नही किया है स्थानीय लोगो ने बताया की सिराथू चौकी की पुलिस प्रशासन कभी भी रात्री गस्त में हमारे गॉव की तरफ नही आती है और न ही कोई भी घटना की जानकारी देने पर पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई सुनवाई की जाती है पीड़ित परिवार ने बताया की अगर मेरी कोई सुनवाई नही की जाती है तो  मुझे डर है की कही चोर लोग फिर से मेरे घर में आ कर मेरी भैसो को चुरा न ले जाये इन्ही बातो को लेकर पीड़ित परिवार बेहद परेशान है और पुलिस प्रशासन से चोरो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मॉग की है अब देखना यह है की पुलिस प्रशासन चोरो का पता लगा पा रही है या फिर आना कानी कर रही है ।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U