कौशांबी संदेश राकेश पटेल रिपोर्टर तहसील सिराथू
कौशांबी जनपद के विकासखंड सिराथू थाना कोखराज क्षेत्र के कसिया पश्चिम ग्राम पंचायत के प्रधान पंचम लाल व भैयालाल क्षेत्र में बहुत बड़ी चर्चा का विषय बन गए हैं प्रधान का कहना है की हमारे बहुत ऊपर तक पहुंच है आखिर कहां तक पहुंच है कौशांबी जनपद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का नाम बता कर प्रधान क्षेत्र में घोटाला कर रहा है आखिर जनता यह सोचकर ग्राम सभा मुखिया प्रधान बनाती है की हमारी कोई मदद मिलेगी लेकिन यह प्रधान पंचम लाल घासोटा मोटू तू है क्योंकि इस प्रधान को 3 साल हो गए हैं आज तक कहीं ना तो इंटरलॉकिंग है ना तो नाली की व्यवस्था है और ग्राम प्रधान के पास ग्राम सभा की जनता चक्कर लगा लगाकर थक गई है ग्राम प्रधान का यही कहना है की कोई बजट सरकार की तरफ से नहीं आया जो की हर गांव में इंटरलॉकिंग ,नाली सफाई , आखिर काकराबाद न्याय पंचायत कसिया अचल का पुरवा में क्यों नहीं मिलता आवास विकास इसके जुम्मे ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम सभा प्रधान की मिली भगत से नहीं हो रहा है।