कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी इलाके
जिले के लोगो से ठगी कर मुंबई के युवकों ने खाते में रुपए जमा करा लिए,युवक की शिकायत पर लोकेशन के सहारे मुम्बई पुलिस ने भरवारी कस्बे में छापेमारी कर दो युवकों को उठा लिया और पूछताछ की।
कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे का है जहा सोमवार की शाम मुम्बई पुलिस ने छापेमारी की,महाराष्ट्र की पुलिस की छापेमारी से लोगों में हड़कम्प मच गया। लोग जब तक कुछ समझ पाते मुम्बई पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए उठा लिया और भरवारी चौकी ले गयी,जहाँ उनसे पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार कोखराज थाना क्षेत्र के कुछ युवक ठगी कर मुम्बई के एक युवक के खाते में रुपए जमा कराते थे और उसका संचालन खुद से करते थे,एकाउंट से लम्बे एमाउंट का ट्रांजेक्शन कर रुपए निकाल लिया करते थे।
मुम्बई के गिरिया थाना में शिकायतकर्ता ने करोड़ों रूपये के ठगी की शिकायत की थी। उसी मामले को लेकर सोमवार की शाम को मुम्बई महाराष्ट्र से आई पुलिस टीम ने भरवारी चौकी पुलिस के साथ मिलकर करोड़ो रूपये आन लाइन ट्रांजेक्शन फ्राड मामले में भरवारी कस्बे में छापेमारी की।पुलिस टीम ने छापेमारी कर गुवारा के एक युवक को व काजू के एक युवक को उनके फोन के लोकेशन से उठा लिया
पूरे मामले में चौकी प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह का कहना है कि मुम्बई की पुलिस ने भरवारी क्षेत्र में छापेमारी कर दो युवकों को उठाया है। हमे भी इस सम्बन्ध में पूरी जानकारी नही है।