सराय अकिल (कौशांबी) नगर पंचायत सराय अकिल कस्बे में सब्जी मंडी स्थित जगत जननी मां दुर्गा का मंदिर का जीर्णोद्धार 50 व स्थापना दिवस समारोह बुधवार को आयोजित किया जाएगा तथा बसंत पंचमी को कलात्मक जागरण का कार्यक्रम रखा गया है माता के भक्तों को प्रसाद ग्रहण कराया जाएगा,
बता दे, नगर पंचायत सराय अकिल सब्जी मंडी में 200 साल पुरानी मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया, मंदिर के 50 वर्ष पूरे स्थापना दिवस पर व बसंत पंचमी अवसर पर मंदिर प्रांगण को दुल्हन जैसे सजाने का कार्यक्रम शुरू हो गया है तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है मंदिर के पुजारी मूलचंद ने बताया कि जो भी भक्त सच्चे मन से मंदिर में प्रार्थना करता है माता रानी उसकी सभी मनोकामना पूरी करती है , मंदिर के कार्यकर्ताओं ने बताया कि बसंत पंचमी बुधवार को रात्रि में कलात्मक जागरण का कार्यक्रम रखा गया है तथा मां के भक्तों को प्रसाद ग्रहण कराया जाएगा
कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी