कौशांबी संदेश धनराज सोनकर रिपोर्टर सिराथू विकासखंड
जनपद में कई थाना एवं कई चौकियों के होने के बावजूद भी चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है । ताज़ा मामला सिराथू विकासखंड क्षेत्र के जवाई गाँव मे चोरो ने पांच घरों मे सेंध लगाकर लाखो रुपए का सामान चोरी कर चोर फरार हो गए ग्रामीणों मे चोरी की घटनाओं से आक्रोश फैला है जिन घरों में चोरियां हुई है उन लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।