जनहितकारी इंटरमीडिएट कॉलेज के 12वीं और 10वीं के छात्र-छात्राओं का धूमधाम से हुआ विदाई समारोह

रिपोर्ट मोहन लाल गौतम संवाददाता कौशाम्बी

कौशाम्बी/सिराथू तहसील के जनहितकारी इंटरमीडिएट कॉलेज चाकवन चौराहा, कोखराज के बारहवीं और दसवीं के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया,कार्यक्रम में,मुख्य अतिथि विद्यालय की प्रबन्धक विद्या सिंह ने यूपी बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्र-छात्राओं को बड़ी ही ईमानदारी के साथ नकल मुक्त परीक्षा देकर विद्यालय ही नहीं अपने क्षेत्र का भी नाम उत्तर प्रदेश के पटल पर स्थापित करने को कहा साथ ही आगामी परीक्षा के लिए शुभकामनायें दी,विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्य नारायण सिंह ने परीक्षार्थियों को बोर्ड परीक्षा से सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए, बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की ओर सच्चाई और ईमानदारी की राह पर चलने को कहा।कार्यक्रम में नीलम सिंह, शैलजा सिंह, प्रीति सिंह, रिचा सिंह, देवा, नवनीत, सुवेश, रंजना, प्रिया, अमिता , दीपांशी, वैशाली, रीतू ,और विद्यायल के समस्त अध्यापक/अध्यपिका व विद्यायल के सभी छात्र/छात्रा,आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U