मारपीट में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत,परिजनो में मचा कोहराम

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

जिले में एक पत्नी को दबंग व्यक्ति से अपने पति को बचाना भारी पड़ गया। दबंग की पिटाई से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। महिला की मौत की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।

घटना कोखराज कोतवाली क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के बैरिहा की है,जहाँ के रहने वाले बनारसी लाल एक किसान है। वह खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। बनारसी लाल का आरोप है कि 2 फरवरी की रात वह घर के बाहर बैठकर आग ताप रहे थे। तभी उनके पड़ोस में रहने वाले बलराम शराब की नशे में धुत होकर उन्हें गाली गलौच करने लगा। बलराम द्वारा गाली गलौज किए जाने का जब बनारसी ने विरोध किया तो दबंग बलराम ने अपने पत्नी और बेटी के साथ मिलकर बनारसी पर हमला बोल दिया।

पति बनारसी को पिटता देख पत्नी सुग्गन द

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U