ग्राम प्रधान बना गरीब ग्रामवासियों के लिए दबंग गांव के ही धोबी को मार मार के धो डाला

कोखराज -कौशांबी

कोखराज कौशाम्बी कशिया ग्राम प्रधान अपने ही गाँव में लगातार चर्चा में बने रहने के लिए कुछ ना कुछ करते रहते हैं उधम अभी ताजा मामला कशिया ग्राम प्रधान की दबंगई का है गांव के ही एक गरीब छेदी लाल निवासी नोढ़िया आमद करारी को उसके मुंह पर कई तमाचे जड़ दिए उक्त व्यक्ति ने जब इसका विरोध किया तो देख लेने की धमकी भी दिया जिसपर छेदी ने लिखित शिकायत एसओ कोखराज को दिया और प्रधान की दबंगई से अपनी रक्षा करने हेतु मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग किया है छेदी लाल का बस इतना कसूर था कि वह कपड़े में प्रेस करने का रुपया प्रधान से मांग लिया था जिसका खामियाजा उसको मार खाकर भुगतना पड़ा और पूरे परिवार को भुगतने की धमकी भी प्रधान की ओर से दी गई और जब से छेदीलाल कोखराज जाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए गया तब से लगातार प्रधान कोखराज थाने में जा कर जबरन सुल्हा का दबाव बनाने का प्रयास कर रहा है आख़िर इस प्रधान पर पहले भी एक महिला ने अपने कुछ परिचितों के द्वारा यौन शोषण का भी आरोप लगाया गया था लेकिन अपने बड़े नेता का साथ बता कर बच निकला था अभी वह मामला पूरी तरह लोग भूले भी नही पाए थे कि फिर दबंगई मारपीट सुरु हो गयी आखिर किस नेता के बल पर लगातार ग्रामीणों के साथ अत्याचार कर रहा प्रधान आखिर कब अत्याचारी प्रधान पर कार्रवाई होगी ग्राम पंचायत में चारों ओर चर्चा का विषय बना हुआ है!

पत्रकार मोहम्मद आरिफ
जनमोर्चा

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U