द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानन्द सरस्वती महाराज का हुआ प्रयागराज आगमन

कौशाम्बी सन्देश संवाददाता

प्रयागराज। मुंबई से प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचने पर पूज्यपाद द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानन्द सरस्वती महाराज का सैकड़ों भक्तो के द्वारा भव्य स्वागत हुआ उसके बाद शहर में हाईकोर्ट के पास वकीलों के द्वारा स्वागत हुआ बालसन पर भाजपा नेता रईस शुक्ला के द्वारा स्वागत हुआ और भी शहर में कई जगह स्वागत हुआ उसके बाद पूज्य महाराज श्री त्रिवेणी मार्ग सेक्टर 3 शंकराचार्य शिविरर में गौ संसद में भाग लेने पहुंचे गो संसद के पश्चात श्री मनकामेश्वर मंदिर आगमन हुआ जहां पर पूज्य महाराज श्री का भक्तो द्वारा पादुका पूजन किया और महाराज जी ने सब को दर्शन दिया रात्रि विश्राम महाराज जी का श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर में होगा सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक पूज्य महाराज श्री का दर्शन होगा शाम को महाराज श्री का श्री शंकराचार्य शिविर त्रिवेणी मार्ग में भी दर्शन लाभ ले सकते हैं।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U