कौशाम्बी संदेश मो0 शाहिद
कौशाम्बी। थाना सराय पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम को सोमवार की सुबह बड़ी सफ़लता मिली है, 29 जनवरी सोमवार की भोर में सिपाही अवनीश दुबे को बोलेरो गाड़ी से टक्कर मारकर भागने वाले बदमाशों में से एक मुख्य शातिर बकरा चोर बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। उसके दाहिने पैर के घुटने के नीचे गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि 29 जनवरी सोमवार की भोर में हुई घटना में शामिल बदमाश क्षेत्र में किसी घटना करने की फिराक में आए हुए है। प्राप्त सूचना पर सोमवार की सुबह तत्काल प्रभारी निरीक्षक सराय अकिल विनीत सिंह व एसओजी/सर्विलांस प्रभारी सिद्धार्थ सिंह द्वारा थाना सराय अकिल अंतर्गत नंदा का पुरवा पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, तभी पीपा पुल की तरफ से 02 मोटरसाइकिल पर सवार कुछ बदमाश आ रहे थे, जिन्हे पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया। लेकिन बदमाश नहीं रुके, और तेजी से अपनी मोटरसाइकिल को भगा दिया। जिस पर तत्काल पुलिस द्वारा उनको रोकने पकड़ने के लिए पीछा किया गया और कंट्रोल रूम व आस पास के समस्त थानों एवं उच्चाधिकारियों को भागने की सूचना दी गयी। प्रभारी एसओजी टीम द्वारा भाग रहे बदमाशों को पुनः रुकने का इशारा किया गया। तभी टीम ने घेराबंदी की इस दौरान अभियुक्त ने गिरफ्तारी के डर से पुलिस टीम पर तमंचे से फायर किया। जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। जिसमें एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राजेश केसरवानी उर्फ नत्थू पुत्र रामकिशन केसरवानी निवासी शंकरगढ़ थाना शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज बताया। 29 जनवरी की घटना के बारे में पूछताछ की गई तो अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उस दिन गाड़ी मेरी थी और मेरे द्वारा ही चलायी जा रही थी और मेरे द्वारा ही चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मी को टक्कर मारी गयी थी। पुलिस से बचने के लिये अपनी क्षतिग्रस्त महिन्द्रा बोलेरो गाड़ी यूनाइटेड मोटर्स मुण्डेरा बाजार थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज में मरम्मत करवाने करने के लिए 29 जनवरी, को ही जमा करके भाग गया था। घायल अभियुक्त को आवश्यक चिकित्सकीय सहायता हेतु जिला अस्पताल मंझनपुर उपचार के लिए दाखिल किया गया है। तथा अभियुक्त के कब्जे से 1. एक अदद 32 बोर पिस्टल व 32 बोर 03 अदद खोखा कारतूस 2. हीरो स्प्लेण्डर मोटर साइकिल (UP70 FD8750) बरामद की गई है।
अभियुक्त राजेश का अपराधी इतिहास थाना मऊ जनपद चित्रकूट में गैंगस्टर एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुक़दमा दर्ज है। बता दें कि 29 जनवरी 2024 सोमवार की भोर में थाना सराय अकिल अंतर्गत ग्राम बजहाँ से बकरा चोरी करके भाग रहे थे। तभी सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा पटेल चौराहे पर बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान तेज रफ्तार से आती हुई एक बोलेरो कार ने चेकिंग कर रहे आरक्षी अवनीश दुबे को टक्कर मार दी, जिससे आरक्षी गम्भीर रुप से घायल हो गया था जिसको तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां ईलाज के दौरान उक्त आरक्षी की मृत्यु हो गयी थी। जिस पर थाना सराय अकिल पर बकरा चोरी सहित अन्य धाराओं भादवि पंजीकृत किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा मौके पर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। तथा तत्काल क्षेत्राधिकारी चायल मनोज सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में थाना सराय अकिल प्रभारी निरीक्षक विनित कुमार सिंह व एसओजी/सर्विलांस प्रभारी सिद्धार्थ सिंह टीमों का गठन कर अज्ञात वाहन/अभियुक्तों की पहचान कर गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था, साथ ही 02-02 आरक्षियों की 12 टीमें बनाकर भागने वाले सभी सम्भावित रास्तों व स्थानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करने के लिये निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में गठित टीमों ने जनपद के विभिन्न चौराहों/ तिराहों व लिंक रोडों पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए एवं अभियुक्तों के बारे में भौतिक पूछताछ की जा रही थी। मामले में पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह श्रीवास्तव ने बताया कि घटना में शामिल शेष बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार कॉम्बिंग की जा रही है। साथ ही उन्होंने गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीमों को उत्साह वर्धन हेतु 25,000/- रूपए के पुरस्कार से पुरस्कृत किया।
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972